हरिद्वार में 'संत की जयंती' कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा के CM, “बटेंगे तो कटेंगे” वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया

Edited By Vandana Khosla, Updated: 09 Nov, 2024 02:31 PM

haryana cm who attended the  sant ki jayanti  program in haridwar

हरिद्वारः आज यानी शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरिद्वार के भूपतवाला स्थित बाबा मोहन दास आश्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने संत की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हवन यज्ञ में आहुति दी। इस दौरान मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर...

हरिद्वारः आज यानी शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरिद्वार के भूपतवाला स्थित बाबा मोहन दास आश्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने संत की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हवन यज्ञ में आहुति दी। इस दौरान मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर प्रशासन ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए थे। साथ ही आश्रम परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सैनी ने संत समाज के प्रमुखों से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

"देश की अखंडता और एकता के महत्व पर दिया जोर" 
हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने इस मौके पर “बटेंगे तो कटेंगे” बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए देश की अखंडता और एकता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “भारत 1947 में बंटा था, और बांग्लादेश के निर्माण के समय भी विभाजन का सामना करना पड़ा था। आज की आवश्यकता है कि हर व्यक्ति अपने कर्तव्यों को समझे, एकजुट होकर काम करे, और देश को आगे बढ़ाए।” मुख्यमंत्री के इस बयान को राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के रूप में देखा जा रहा है।

"धार्मिक आयोजनों से आध्यात्मिक मूल्यों की याद होती है ताजा"
वहीं, सीएम नायब सिंह सैनी के आगमन से संत समाज में विशेष उत्साह देखा गया। इस मुलाकात को धार्मिक आस्था और संत समाज के प्रति मुख्यमंत्री के गहरे जुड़ाव के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है। संत समाज ने भी मुख्यमंत्री के आगमन का स्वागत किया और उन्हें धार्मिक आयोजनों के महत्व के बारे में अवगत कराया मुख्यमंत्री सैनी का यह दौरा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि राष्ट्र की एकता और संप्रभुता के प्रति उनके संकल्प को भी दर्शाता है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक आयोजनों में भाग लेने से आध्यात्मिक मूल्यों की याद ताजा होती है और समाज के प्रति अपने दायित्वों को समझने का अवसर मिलता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!