Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 Nov, 2024 04:32 PM
हल्द्वानी: उत्तराखंड में हल्द्वानी वनभूलपुरा हिंसा मामले से जुड़ी ख़बर सामने आ रही है। गौरतलब 8 फरवरी को बनभूलपुरा हिंसा के दौरान महिला पुलिस कांस्टेबल को बचाने वाले एक परिवार को धमकी मिलने का मामला सामने आया है। वहीं, इस मामले की सूचना पर पुलिस जांच...
हल्द्वानी: उत्तराखंड में हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा मामले से जुड़ी ख़बर सामने आ रही है। गौरतलब 8 फरवरी को बनभूलपुरा हिंसा के दौरान महिला पुलिस कांस्टेबल को बचाने वाले एक परिवार को धमकी मिलने का मामला सामने आया है। वहीं, इस मामले की सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई है।
दरअसल, बनभूलपुरा हिंसा के दौरान महिला पुलिस कांस्टेबल का सहयोग करने पर धमकी मिलने को लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। महिला कांस्टेबल को बचाए जाने की वजह से उसके पड़ोस के कुछ लोग नाराज चल रहे हैं और आए दिन गाली गलौज और धमकी देते हैं। वहीं, सुरक्षा और अन्य मामलों को ध्यान में रखते हुए उच्च अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
एसएसपी नैनीताल ने संबंधित मामले में कहा कि यह मामला दो पड़ोसियों के आपसी विवाद का है। यदि बनभूलपुरा हिंसा मामले के किसी विवेचक या साक्ष्य से जुड़े होने की बात सामने आती है। तो उसकी अवश्य जांच करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।