Edited By Vandana Khosla, Updated: 28 Dec, 2024 10:50 AM
हल्द्वानीः जनपद हल्द्वानी के रुद्रपुर मार्ग पर टांडा के पास दो वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। इस दौरान दोनों गाड़ियों में आग लग गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं, इस हादसे में 5 लोग घायल हुए है।
हल्द्वानीः जनपद हल्द्वानी के रुद्रपुर मार्ग पर टांडा के पास दो वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। इस दौरान दोनों गाड़ियों में आग लग गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं, इस हादसे में 5 लोग घायल हुए है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक बीते शुक्रवार को पंतनगर थाना क्षेत्र स्थित टांडा रोड पर एक कार और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। बताया गया कि कार हल्द्वानी से रुद्रपुर की ओर जा रही थी। इसी बीच टांडा मार्ग पर पहुंचते ही कार की पिकअप वाहन के साथ टक्कर हो गई। इस दौरान टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में 5 लोगों को हल्की चोटें लगी है। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
वहीं, सिडकुल चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि कार और पिकअप के बीच टक्कर हो गई है। दोनों वाहनों में आग लगी है। साथ ही हादसे में पांच लोगों को मामूली चोटें आई है। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।