बदरीनाथ धाम पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, पूजा-अर्चना कर विश्व कल्याण के लिए की कामना

Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 May, 2025 12:40 PM

governor gurmeet singh reached badrinath dham

Chardham Yatra 2025: आज यानी सोमवार को उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह बदरीनाथ धाम पहुंचे है। यहां राज्यपाल ने विशेष पूजा-अर्चना कर विश्व कल्याण के लिए कामना की है। इस से पहले राज्यपाल ने केदारनाथ धाम पहुंचकर भगवान केदारनाथ के दर्शन भी किए।

Chardham Yatra 2025: आज यानी सोमवार को उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह बदरीनाथ धाम पहुंचे है। यहां राज्यपाल ने विशेष पूजा-अर्चना कर विश्व कल्याण के लिए कामना की है। इस से पहले राज्यपाल ने केदारनाथ धाम पहुंचकर भगवान केदारनाथ के दर्शन भी किए।

राज्यपाल ने कहा कि शिवभक्त से बड़ा इस संसार में कोई नहीं है। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि केदारघाटी के कण-कण में भगवान शिव का वास है। यहां के पर्वतों में भगवान शिव की छवि स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर होती है। इस दिव्य भूमि पर कदम रखते ही मन ध्यानमग्न हो जाता है।राज्यपाल गुरमीत सिंह ने इस अवसर पर केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण और विकास कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने राज्यपाल को बताया कि केदारनाथ में चल रहे अधिकांश पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं।

बता दें कि अब तक चारधाम यात्रा में 189212 भक्त दर्शन कर चुके हैं। इसमें केदारनाथ में 79699, यमुनोत्री धाम में 48194, गंगोत्री धाम में 37739 भक्त ने दर्शन किया है। जबकि बदरीनाथ धाम में 23580 भक्त दर्शन कर चुके है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!