Edited By Vandana Khosla, Updated: 23 Apr, 2025 08:18 AM

देहरादूनः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को ‘अमानवीय और बर्बर कृत्य' करार देते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
देहरादूनः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को ‘अमानवीय और बर्बर कृत्य' करार देते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह आतंकी हमला मानवता के विरुद्ध एक अमानवीय और बर्बर कृत्य है। इस कायराना हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।'' उन्होंने कहा कि आतंकवाद संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर हमला है। हालांकि, उन्होंने कहा कि आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें कभी कामयाब नहीं होंगी। धामी ने कहा, ‘‘इस कृत्य का मुंहतोड़ जवाब इन आतंकियों को अवश्य मिलेगा।''
आपको बताते चलें कि कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड' नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक हैं। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है।