खटीमा में दर्दनाक हादसाः अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, तीन बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

Edited By Ramanjot, Updated: 26 May, 2023 11:28 AM

five including three children died after car fell into canal in khatima

बताया जा रहा है कि मृतका द्रोपदी खटीमा के चकरपुर अंजनिया स्थित अपने भाई के घर से वापस अपने निवास पर लौट रही थी। मृतका के साथ भाई मोहन चंद्र केे दो बच्चे भी थे। इसी दौरान कार लोहिया हेड पावर चैनल के पास शारदा नहर में गिर गई। काफी देर तक जब द्रौपदी का...

नैनीताल: उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर जनपद के खटीमा में गुरुवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक कार के शारदा नहर में गिरने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। चंपावत पुलिस के अनुसार घटना देर रात को लोहियाहेड के पास घटी है। 

बताया जा रहा है कि मृतका द्रोपदी खटीमा के चकरपुर अंजनिया स्थित अपने भाई के घर से वापस अपने निवास पर लौट रही थी। मृतका के साथ भाई मोहन चंद्र केे दो बच्चे भी थे। इसी दौरान कार लोहिया हेड पावर चैनल के पास शारदा नहर में गिर गई। काफी देर तक जब द्रौपदी का मोबाइल बंद मिला तो परिजनों ने उनकी ढूंढ खोज की। खटीमा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और कार को बाहर निकाला गया। तब तक पांचों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में द्रोपदी के अलावा चालक मोहन सिंह धामी, द्रोपदी की बेटी ज्योति व भाई के बच्चे दीपिका व सोनू शामिल हैं। 

पुलिस ने सभी को पहले पास के ही एक निजी अस्पताल में पहुंचाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। चिकित्सकों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने बताया कि जिस स्थान पर दुर्घटना घटी है वहां पर मार्ग बेहद संकरा है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी की जांच भी की गयी तो कोई सुराग हाथ नहीं लगे। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!