Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 May, 2025 11:39 AM

देहरादूनः देहरादून में अवैध रूप से रह रहे कई बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बांग्लादेशी नागरिकों में 4 पुरुष, 1 महिला और 4 बच्चे शामिल हैं। इनके साथ ही पुलिस ने 1 भारतीय महिला और एक नाबालिग बच्चे को भी पकड़ा है।
देहरादूनः देहरादून में अवैध रूप से रह रहे कई बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बांग्लादेशी नागरिकों में 4 पुरुष, 1 महिला और 4 बच्चे शामिल हैं। इनके साथ ही पुलिस ने 1 भारतीय महिला और एक नाबालिग बच्चे को भी पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार एसएसपी देहरादून को सूचना मिली थी कि देहरादून के क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में कुछ बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से निवास कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित कर बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने पोस्ट ऑफिस रोड लेन नंबर 11 से बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। इनके पास पासपोर्ट या वीजा नहीं था। हालांकि एक बांग्लादेशी के पास बिहार और पश्चिम बंगाल के 2 अवैध आधार कार्ड मिले हैं।
सभी बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने और निवास करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया है और भारतीय महिला को षड्यंत्र के तहत बांग्लादेशी नागरिकों की सहायता करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। जबकि 4 बांग्लादेशी नाबालिग बच्चों को पुलिस संरक्षण में रखा गया है।