हरिद्वार में गोलीबारी की वारदात... पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार, समी खान स्कूल के दिनों से ही गैंगस्टर से था प्रभावित

Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Jul, 2025 12:27 PM

firing incident in haridwar  police arrested the accused from delhi

उत्तराखंडः उत्तराखंड के हरिद्वार में एक प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर के रिश्तेदार पर गोली चलाने के आरोपी एक युवक को दिल्ली के नरेला से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि समी खान उर्फ ​​सनी (18) अपने स्कूल के दिनों से ही...

उत्तराखंडः उत्तराखंड के हरिद्वार में एक प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर के रिश्तेदार पर गोली चलाने के आरोपी एक युवक को दिल्ली के नरेला से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि समी खान उर्फ ​​सनी (18) अपने स्कूल के दिनों से ही गैंगस्टर से प्रभावित था और कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू गिरोह में शामिल हो गया था। वह दो जून को मंजीत महल गिरोह से जुड़े एक गैंगस्टर के रिश्तेदार, एक होटल व्यवसायी पर हमले में कथित रूप से शामिल था।

एक पिस्तौल और तीन कारतूस समेत आरोपी गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त अमित कौशिक ने कहा कि गोलीबारी की साजिश गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू ने रची थी, जो फिलहाल विदेश से अपनी गतिविधियां संचालित कर रहा है। उसके गिरोह और मंजीत महल गिरोह के बीच लंबे समय से हिंसक प्रतिद्वंद्विता है, जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर, खासकर नजफगढ़ क्षेत्र में 12 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। घटना के बाद खान नेपाल भाग गया था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उसे 30 जून को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उसके पास से एक पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए गए।

खान समेत हमलावरों ने अरुण को मारी थी गोली
पुलिस ने कहा कि दो जून के हमले में रोहतक निवासी अरुण उर्फ ​​सुखा को मारने का प्रयास किया गया था, जो मंजीत महल गिरोह के सदस्य का करीबी रिश्तेदार था। कहा कि खान समेत हमलावरों ने शाम लगभग 5.30 बजे खरखरी इलाके में एक होटल के पास अरुण को पकड़ लिया और गोली मार दी। वह हमले में बच गया। पुलिस ने बताया कि खान फगवाड़ा के एक अपराधी हिमांशु के जरिए सांगवान के संपर्क में आया था। इसने बताया कि खान और हिमांशु की एक दूसरे स्थानीय अपराधी से दुश्मनी थी।
 
खान और हिमांशु विदेश में बैठे सांगवान के गुर्गों के लगातार संपर्क में थे
हमले को अंजाम देने के लिए हिमांशु ने पंजाब के तीन अन्य युवाओं को इसमें शामिल किया। पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान खान और हिमांशु विदेश में बैठे सांगवान के गुर्गों के लगातार संपर्क में थे। नेपाल के बीरगंज में जन्मा खान 2015 में आए विनाशकारी भूकंप के बाद फगवाड़ा चला गया था। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी की सूचना हरिद्वार पुलिस को दे दी गई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!