आंखे कुचली और खाल उघड़ी...शर्ट से बंधा था गला, इस हालत में मिला नाबालिग छात्र का शव

Edited By Vandana Khosla, Updated: 16 Apr, 2025 09:36 AM

eyes crushed and skin torn  throat tied with shirt

Udham Singh Nagar: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां रुद्रपुर में सुनसान जगह पर 15 वर्षीय छात्र का शव मिला है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। वहीं, पुलिस ने बच्चे की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई...

Udham Singh Nagar: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां रुद्रपुर में सुनसान जगह पर 15 वर्षीय छात्र का शव मिला है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। वहीं, पुलिस ने बच्चे की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रुद्रपुर के सिडकुल के पास हुई है। यहां मंगलवार दोपहर के समय एक 15 वर्षीय छात्र अंकित गंगवार पुत्र देव दत्त गंगवार निवासी आजाद नगर ट्रांजिट कैंप का शव मिला है। सूत्रों के मुताबिक बच्चा सुबह के समय घर से स्कूल जाने को निकला था। इसी बीच परिवार को दोपहर में सूचना मिलती है कि उनके पुत्र का शव सिडकुल के पास एक मैदान में मिला है। वहीं मौके पर पहुंची (महिला) बच्चे की मां ने देखा कि उसके पुत्र की दोनों आंखे कुचली हुई थीं। खाल उघड़ी हुई और उसकी शर्ट से उसका गला बंधा हुआ था। साथ ही पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई। जिसमें बच्चे की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई गई है। इसके अलावा बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

वहीं, मृतक अंकित की मां ने पुलिस में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे उसके पति देवदत्त ने उसके पुत्र अंकित गंगवार को गुरुकुल स्कूल छोड़ा था। साथ ही बताया कि पिता और पुत्र दोनों एक साथ घर से निकले। जबकि अकसर पिता बेटे की चोरी और शैतानियों से परेशान था। महिला के इस बयान के बाद मृतक अंकित का पिता शक के घेराव में आ चुका है। वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

इस घटना की सूचना पर एसपी क्राइम निहारिका तोमर भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की। इस दुखद घटना से बच्चे की मां को गहरा सदमा लगा है। उनका कहना है कि सुबह बच्चे को स्कूल भेजा गया था। लेकिन दोपहर में बच्चे का शव सुनसान जगह मिला। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!