उत्तराखंड में भारी बारिश का असर...पिथौरागढ़ की चीन सीमा से सटी चार सड़कें बंद,आवाजाही ठप

Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Mar, 2025 03:10 PM

effect of heavy rain in uttarakhand  four roads adjacent to china border

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में दो दिन से लगातार हुई बरसात का असर पिथौरागढ़ की चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़कों पर पड़ा है। मलबा आने से सीमा से सटी चार सड़कें बंद हो गई हैं। खास बात यह है कि चीन सीमा को जोड़ने वाली सामरिक द्दष्टि से मुख्य गुंजी - कालापानी -...

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में दो दिन से लगातार हुई बरसात का असर पिथौरागढ़ की चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़कों पर पड़ा है। मलबा आने से सीमा से सटी चार सड़कें बंद हो गई हैं। खास बात यह है कि चीन सीमा को जोड़ने वाली सामरिक द्दष्टि से मुख्य गुंजी - कालापानी - नबीढांग मार्ग खुला हुआ है। प्रशासन सड़कों को खोलने में युद्धस्तर पर जुटा हुआ है। इससे आवाजाही ठप हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बंद सड़कों में तवाघाट - सोबला, सोबला- दर-नागलिंग- दुग्तू - ढाकर, तवाघाट - पांगला- छियालेख- गुंजी और गुंजी - जौलिंकांग शामिल हैं। इनमें से तीन सड़कों की रखरखाव की जिम्मेदारी सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के पास है। सोबला- दर-नागलिंग- दुग्तू - ढाकर कुछ जगहों में मलबा आने के चलते बंद है जबकि शेष बड़े हिस्से पर चार फीट बफर् से जमी है। इसके अलावा गुंजी - कालापानी - नबीढांग मार्ग पूर्ण रूप से खुला हुआ बताया जा रहा है।

प्रशासन के अनुसार सभी बंद सड़कों को खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं। दावा है कि आज शाम या रविवार तक सभी मार्ग सुचारू हो जाएंगे। पिथौरागढ़ जिला प्रशासन के अनुसार सभी तहसीलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। फिलहाल नुकसान की सूचना नहीं है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!