रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था गंदा काम, पुलिस की रेड में नाबालिग लड़के व लड़कियां संदिग्ध हालात में पकड़े गए

Edited By Vandana Khosla, Updated: 19 Apr, 2025 11:10 AM

dirty work was going on under the guise of a restaurant

उधम सिंह नगर : जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर के प्रिया मॉल में देर रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की एक बड़ी कार्रवाई ने सबको चौंका दिया है। दरअसल, रेस्टोरेंट की आड़ में ऐसा घिनौना खेल खेला जा रहा था। जिसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती। जहां लोगों को...

उधम सिंह नगर : जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर के प्रिया मॉल में देर रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की एक बड़ी कार्रवाई ने सबको चौंका दिया है। दरअसल, रेस्टोरेंट की आड़ में ऐसा घिनौना खेल खेला जा रहा था। जिसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती। जहां लोगों को खाना-पीना परोसा जाना चाहिए था। वहां जिस्म की मंडी सजी हुई थी।

पुलिस ने जब अचानक छापा मारा, तो एक रेस्टोरेंट के अंदर से दो नाबालिग लड़के और दो नाबालिग लड़कियां संदिग्ध हालात में पकड़े गए। वहीं, इस छापेमारी के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। मिली जानकारी के अनुसार रेस्टोरेंट के अंदर प्राइवेसी के नाम पर सीटों पर पर्दे लगाए गए थे। ताकि प्रेमी जोड़े बिना किसी रोक-टोक के खुलेआम मर्यादा की सारी सीमाएं पार कर सकें। पुलिस द्वारा छापेमारी की खबर फैलते ही मॉल के दो स्पा सेंटर और एक और रेस्टोरेंट के संचालकों ने अपनी-अपनी दुकानों पर ताले लगा दिए। साथ ही मौके पर वहां से फरार हो गए। मुख्य रेस्टोरेंट का मालिक भी पुलिस की कार्रवाई से पहले ही भाग निकला।

फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और रेस्टोरेंट मालिक की तलाश की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब तक रेस्टोरेंटों की चारदीवारी में ऐसा गंदा धंधा फलता-फूलता रहेगा? और जब एक के बाद एक कार्रवाई हो रही हैं, तो फिर ऐसी गतिविधियों पर लगाम क्यों नहीं लग रही?
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

130/4

15.5

Lucknow Super Giants are 130 for 4 with 4.1 overs left

RR 8.39
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!