देहरादून में डेंगू की दस्तक... पहला मरीज मिला पॉजिटिव, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

Edited By Nitika, Updated: 22 Aug, 2024 01:30 PM

dengue knocks in dehradun  first patient found positive

देहरादूनः उत्तराखंड में लगातार बारिश के कारण विभिन्न जगहों पर जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न हुई है। इस जलभराव में मच्छरों के पनपने से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ था। प्रशासन द्वारा बार-बार लोगों को घरों व आसपास जल जमाव न होने के लिए निर्देश भी दिए गए।...

 देहरादूनः उत्तराखंड में लगातार बारिश के कारण विभिन्न जगहों पर जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न हुई है। इस जलभराव में मच्छरों के पनपने से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ था। प्रशासन द्वारा बार-बार लोगों को घरों व आसपास जल जमाव न होने के लिए निर्देश भी दिए गए। वहीं इसी बीच डेंगू ने देहरादून में दस्तक दे दी है। दून अस्पताल में पहला मरीज पॉजिटिव पाया गया है। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड आ चुका है।

जानकारी के अनुसार, देहरादून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक मरीज बुखार और बदन दर्द के इलाज हेतु भर्ती हुआ था। इलाज के दौरान जब युवक का टेस्ट किया गया तो युवक की डेंगू एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ अस्पताल में चिकनगुनिया के दो मरीज और दो मलेरिया के संदिग्ध मरीज भी भर्ती है। फिलहाल चिकित्सकों के द्वारा मरीजों की हालत सामान्य बताई जा रही है।

वहीं इस मामले में डीएमएस डॉ. धनंजय डोभाल ने बताया कि जिले में डेंगू से बचने के लिए लोग अपने शरीर पर पूरे कपड़े पहने। साथ ही घरों व आसपास में जमाव न होने दे। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति बीमार होने की स्थिति में बिना चिकित्सक की सलाह के दवाई न लें। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!