CM धामी ने किया देहरादून- मसूरी ट्रैक मार्ग का पैदल निरीक्षण, एमडीडीए को दिए ये निर्देश

Edited By Vandana Khosla, Updated: 06 Jan, 2025 09:27 AM

cm dhami inspected the dehradun mussoorie track

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून से मसूरी ट्रैक रूट का पैदल निरीक्षण करते हुए इस मार्ग पर बेसिक सुविधाओं का अवलोकन किया। धामी ने मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) को निर्देश दिए कि ट्रैक के नैचुरल लुक...

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून से मसूरी ट्रैक रूट का पैदल निरीक्षण करते हुए इस मार्ग पर बेसिक सुविधाओं का अवलोकन किया। धामी ने मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) को निर्देश दिए कि ट्रैक के नैचुरल लुक को बरकरार रखते हुए इस मार्ग पर देश-विदेश से आने वाले ट्रैकर्स, टूरिस्ट और आम जनमानस को बैठने, खाने-पीने, शौचालय इत्यादि की बेसिक सुविधाएं विकसित की जाए।        

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बेहतर स्वच्छता, रूट मार्गदर्शन के लिए आकर्षक साइनेज और रेलिंग लगाई जाए। इसके साथ ही सुरक्षा और आपातकालीन उपाय भी किए जाएं। इस दौरान, उन्होंने सीनियर सिटीजन और पुराने ट्रैकर्स से भी बातचीत की तथा उनके द्वारा प्राप्त फीडबैक को भी रूट डेवलपमेंट में शामिल करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्थित अन्य ट्रैकिंग रूट को भी और बेहतर बनाया जाएगा। जिससे देश-विदेश से आने वाले टूरिस्ट और ट्रैकर्स उत्तराखंड की नैसर्गिकता, सुंदरता और वसुधैव कुटुंबकम की संस्कृति का आनंद ले सके तथा यहां से अच्छे अनुभव लेकर जाएं।      

इस दौरान, महानिदेशक, सूचना एवं लोक संपर्क, बंशीधर तिवारी, सदस्य सचिव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पराग मधुकर धकाते सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!