Edited By Vandana Khosla, Updated: 10 Dec, 2024 11:18 AM
देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से दिल दहलाने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, ओएनजीसी से रिटायर्ड इंजीनियर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। इस दौरान बुजुर्ग का शव घर के बाथरूम में लहूलुहान मिला। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची...
देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से दिल दहलाने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, ओएनजीसी से रिटायर्ड इंजीनियर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। इस दौरान बुजुर्ग का शव घर के बाथरूम में लहूलुहान मिला। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की रात को अलकनंदा एन्क्लेव स्थित एक मकान के बाथरूम में घायल अवस्था में बुजुर्ग पड़ा मिला। सूत्रों की मानें तो बुजुर्ग के शरीर को चाकुओं से बुरी तरह गोदा गया था। इसके चलते बुजुर्ग लहूलुहान था और उसके पेट पर गहरे घाव के निशान थे। वहीं, इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि बुजुर्ग 2008 में ओएनजीसी के इंजीनियर पद से रिटायर हुए थे। इस घटना के बाद पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस दौरान पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
बता दें कि इस घटना में मृतक की पहचान ओएनजीसी से रिटायर्ड इंजीनियर अशोक कुमार गर्ग निवासी अलकनंदा एंक्लेव जीएमएस रोड देहरादून उम्र 75 वर्ष के रूप में हुई। बीते सोमवार की रात करीब 8 बजे अशोक कुमार गर्ग की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।