Edited By Vandana Khosla, Updated: 25 Mar, 2025 12:11 PM

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक डायन मां अपनी सात माह की बच्ची से इस कदर परेशान हो गई थी कि उसने मासूम की हत्या कर दी।
देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक डायन मां अपनी सात माह की बच्ची से इस कदर परेशान हो गई थी कि उसने मासूम की हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला देहरादून में स्थित विकासनगर का है। जहां सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला निवासी एक महिला ने अपनी सात माह की मासूम को पानी की टंकी में डुबोकर कर मार दिया। बताया गया कि बच्ची के बीमार होने के चलते आरोपी मां ने इस घटना को अंजाम दिया। वहीं, इस मामले में बच्ची के पिता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर पर आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। पहले तो आरोपी महिला ने पुलिस को गुमराह किया, वहीं जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पुलिस के मुताबिक विकासनगर सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला निवासी मुंतज़िर ने शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें बताया गया कि उसकी पत्नी सादिया ने उनकी मासूम बच्ची को मार दिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस में मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है।