Edited By Vandana Khosla, Updated: 24 May, 2025 09:01 AM

देहरादूनः उत्तराखंड में अल्पसंख्यकों की छात्रवृति योजना में गड़बड़ी की खबर सामने आ रही है। इस के लिए सरकार ने जांच के आदेश दिए है। सूत्रों की मानें तो 2021 से 2023 की छात्रवृति आवंटन में आशंका जताई गई है। पोर्टल विश्लेषण मे 90 से अधिक संस्थान संदिग्ध...
देहरादूनः उत्तराखंड में अल्पसंख्यकों की छात्रवृति योजना में गड़बड़ी की खबर सामने आ रही है। इस के लिए सरकार ने जांच के आदेश दिए है। सूत्रों की मानें तो 2021 से 2023 की छात्रवृति आवंटन में आशंका जताई गई है। पोर्टल विश्लेषण मे 90 से अधिक संस्थान संदिग्ध मिले है।
वहीं, शासन ने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को एक माह मे जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। वित्तीय गड़बड़ी पाए जाने पर एफआईआर की जाएगी। बता दें कि अल्पसंख्यकों की छात्रवृति योजना में गड़बड़ी मामले में देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर,नैनीताल के शिक्षण संस्थान शामिल है। मामले की जांच के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में टीम गठित की जाएगी। समिति में खंड शिक्षा अधिकारी,सहायक अल्पसंख्यक कल्याण,समाज कल्याण अधिकारी सम्मिलित होंगे।