Dehradun: गांधी शताब्दी अस्पताल में खुला पहला मॉडल टीकाकरण केंद्र, बच्चों को मिल सकेगी बेहतर सुविधाएं

Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Jan, 2025 04:59 PM

dehradun first vaccination center opened in gandhi shatabdi

देहरादूनः राजधानी देहरादून में पहली बार जिला का सरकारी अस्पताल गांधी शताब्दी में मॉडल टीकाकरण केंद्र खोला गया है। जिसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया। इस केंद्र में बच्चों और उनकी माताओं के लिए टीकाकरण की बेहतर सुविधाएं प्रदान की गई...

देहरादूनः राजधानी देहरादून में पहली बार जिला का सरकारी अस्पताल गांधी शताब्दी में मॉडल टीकाकरण केंद्र खोला गया है। जिसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया। इस केंद्र में बच्चों और उनकी माताओं के लिए टीकाकरण की बेहतर सुविधाएं प्रदान की गई हैं, ताकि लोग निजी संस्थाओं के बजाय सरकारी संस्थाओं में टीकाकरण करवाएं।

PunjabKesari

जिला प्रशासन ने बताया कि इस केंद्र को खोलने का उद्देश्य बच्चों को टीकाकरण के दौरान डर से मुक्त करना और उन्हें सुविधाजनक माहौल में व्यस्त रखना है, ताकि टीकाकरण की प्रक्रिया को सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके। इसके साथ ही, बच्चों के माता-पिता को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए इसे मॉडर्न तकनीकों से तैयार किया गया है।

PunjabKesari

वहीं, स्थानीय लोग जिला प्रशासन की इस पहल से काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि यह मॉडर्न सेंटर सभी उम्र के बच्चों और उनकी माताओं के लिए उत्तम सुविधाएं प्रदान कर रहा है। इस पहल से सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर लोगों का विश्वास और बढ़ेगा।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!