देहरादूनः CM धामी ने 188 करोड़ की 74 योजनाओं का किया लोकार्पण, EV चार्जिंग स्टेशन का किया शुभारंभ

Edited By Vandana Khosla, Updated: 23 Dec, 2024 08:36 AM

dehradun cm dhami inaugurated 74 schemes worth rs 188 crore

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को चार स्थानों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, दो ऑटोमेटेड पार्किंग और एक भूतल पार्किंग सहित देहरादून में कुल 188.07 करोड़ रुपए की 74 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।...

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को चार स्थानों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, दो ऑटोमेटेड पार्किंग और एक भूतल पार्किंग सहित देहरादून में कुल 188.07 करोड़ रुपए की 74 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने इससे संबंधित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देहरादून शहर में भीड़-भाड़ वाले स्थानों के लिए लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से दो ऑटोमेटेड पार्किंग और एक भूतल पार्किंग बनने से लोगों को यातायात जाम से राहत मिलेगी व समय और संसाधन की भी बचत होगी।

शहर में चार इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत देश के पांच सबसे अच्छे शहरों में देहरादून को शामिल किए जाने का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून को वायु प्रदूषण से मुक्त बनाए रखने के संकल्प के साथ शहर में चार इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने बताया कि सात अन्य स्थानों पर भी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। धामी ने कहा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के माध्यम से एक ओर जहां शहरवासियों को अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा मिलेगी। वहीं, पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को भी बल मिलेगा। सीएम ने कहा कि रविवार से चलाए गए तीन बचाव एवं पुनर्वास वाहन शहर में भीख मांगने वाले बच्चों के पुनर्वास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और सहयोग से राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत स्मार्ट टॉयलेट्स और स्मार्ट वाटर मैनेजमेंट की शुरुआत का जिक्र किया । उन्होंने कहा कि स्मार्ट स्कूलों की स्थापना करने के साथ ही शहर में लैंसडाउन चौक पर 650 पाठकों की क्षमता वाली अत्याधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है। जबकि शहर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून को आदर्श शहर के रूप में विकसित करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!