Chamoli: ब्रह्मांड के रहस्यों की झलक देखनी हो तो बेनीताल आइए! पहले कभी नहीं देखा होगा सूर्य का ऐसा नजारा

Edited By Ramanjot, Updated: 21 May, 2023 05:56 PM

come to benital if you want to glimpse the secrets of the universe

जिलाधिकारी ने बताया कि इसका काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है काफी संख्या में बाहरी राज्यों के भी काफी पर्यटक यहां आए हुए। बैनीताल में दो दिनों तक ऐस्ट्रो कैम्प आयोजित किया गया। जो रविवार को सम्पन्न हुआ। बैनीताल ऐस्ट्रो विलेज में ईवेंट स्टारगेजिंग,...

Chamoli News: ब्रह्मांड के रहस्यों को जानने की उत्सुकता हो तो उत्तराखंड में चमोली जिले के बैनीताल आइए। बहरहाल बेनीताल को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। पर्यटन क्षेत्र में एस्ट्रो गेजिंग,स्टार गेजिंग विकसित की जा रही है। जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैनीताल को एस्ट्रो विलेज के रूप में विकसित किए जाने पर जहां जिज्ञासु ब्रह्माण्ड के रहस्यों को जानने के लिए पहुंचेगे। वहीं आसपास के ज्यादा से ज्यादा लोग इसमे जुड़ेंगे तो यह पर्यटन के साथ साथ आजीविका का स्रोत भी बनेगा। 

समुद्र तल से 2500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है बेनीताल
जिलाधिकारी ने बताया कि इसका काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है काफी संख्या में बाहरी राज्यों के भी काफी पर्यटक यहां आए हुए। बैनीताल में दो दिनों तक ऐस्ट्रो कैम्प आयोजित किया गया। जो रविवार को सम्पन्न हुआ। बैनीताल ऐस्ट्रो विलेज में ईवेंट स्टारगेजिंग, एस्ट्रो फोटोग्राफी, सौर अवलोकन, एस्ट्रोनॉमी तंबोला, रॉकेटरी मेकिंग, नक्षत्र दर्शन आदि जैसी गतिविधियों के साथ विजिटर्स को खगोल विज्ञान का अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेगा। समुद्र तल से 2500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है बेनीताल। न्यूनतम मानवीय गतिविधियां और प्रकाश का कम प्रदूषण, इसे डार्क स्काई पार्क के लिए एक आदर्श स्थान बनाते हैं! 

स्टारस्केप्स के संस्थापक रामाशीष रे ने कहा कि हम बेनीताल एस्ट्रो कैंप की मेजबानी के लिए चमोली जिला प्रशासन के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। पिछले साल हमारी पहली एस्ट्रो पार्टी की सफलता के बाद हमने कई नए एस्ट्रो टूरिज्म अनुभवों को क्यूरेट किया है, जो विजिटर्स को एक जगमगाती रात के आकाश के जादू का अनुभव करने का शानदार अवसर देते हैं। बेनीताल एस्ट्रो कैंप पर्यटकों और खगोल विज्ञान के प्रति उत्साही लोगों के लिए रात के आकाश की सुंदरता का पता लगाने का एक अनूठा अवसर है। साथ ही क्षेत्र में स्थायी पर्यटन के विकास का समर्थन भी करता है।'' 

ब्रह्मांड की सुंदरता को करें कैप्चर 
एस्ट्रो कैंप गतिविधियों में सूर्य का कुछ ऐसा नजारा देखे। जैसा पहले कभी नहीं देखा, स्पेशल एच-अल्फा फिल्टर वाले टेलिस्कोप्स से सोलर सरफेस और सोलर प्रोमिनेंस का अवलोकन करें। साथ ही बेहतर व्यू के लिए टीवी स्क्रीन पर लाइव कवरेज देखें, नाइट स्काई वंडर्स के तहत परिसर में रखे टेलीस्कोप्स से चंद्रमा, ग्रहों और गहरे आकाश की चीजों जैसे आकाशीय पिंडों की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता को निहारें, एक्सपर्ट एस्ट्रोफोटोग्राफर से रात के आसमान की अछ्वुत तस्वीरें लेने की कला सीखें और ब्रह्मांड की सुंदरता को कैप्चर करें। मजेदार और इंटरेक्टिव गतिविधियों के साथ खगोल विज्ञान की आकर्षक दुनिया को एक्सप्लोर यहां मिल सकता है । स्टार स्केप्स के संस्थापक रामाशीष रे कहते हैं यहां रॉकेटरी-मेकिंग, एस्ट्रोनॉमी तंबोला, मिस्ट्री स्टार आइडेंटिफिकेशन, कैच द मीटियोर गेम, मैग्नेटिज्म मेज गेम और नक्षत्र दर्शन मिलेंगे। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!