Edited By Vandana Khosla, Updated: 20 Dec, 2024 11:26 AM
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में नवनिर्मित राज्य अतिथि गृह 'उत्तराखंड निवास' में आम लोगों के रूकने की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। बृहस्पतिवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने...
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में नवनिर्मित राज्य अतिथि गृह 'उत्तराखंड निवास' में आम लोगों के रूकने की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। बृहस्पतिवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से उत्तराखंड निवास में कक्ष आरक्षण के लिए जारी शासनादेश को तत्काल संशोधित करने को कहा है।
दरअसल, उत्तराखंड राज्य संपत्ति विभाग की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार उत्तराखंड निवास में केवल अति विशिष्ट और विशिष्ट व्यक्ति ही ठहर सकेंगे। जिस पर अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल शासनादेश में संशोधन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही धामी ने कहा कि उत्तराखंड के आम व्यक्ति को भी उपलब्धता के आधार पर वहां कक्ष मिल सके, ऐसी व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने दरों का भी पुनर्निर्धारण करने के निर्देश दिए है।
बता दें कि दिल्ली में बने उत्तराखंड निवास का बीती 6 नवंबर 2024 को ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकार्पण किया था। उत्तराखंड निवास में राज्य की संस्कृति, लोक कला और वास्तुकला का समावेश किया गया है।