Edited By Vandana Khosla, Updated: 02 Oct, 2024 09:08 AM
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यानी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर बापू को कोटिशः नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। बता दें कि इस मौके पर महात्मा गांधी को न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी याद किया जा...
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यानी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर बापू को कोटिशः नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। बता दें कि इस मौके पर महात्मा गांधी को न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी याद किया जा रहा है। इसी के साथ ही हर साल 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
उत्तराखंड के सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करते हुए संपूर्ण विश्व को सत्य, अहिंसा और सद्भावना का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर कोटिशः नमन किया है। धामी ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन के साथ ही स्वदेशी, स्वच्छता व ग्राम स्वराज के विचारों को नई गति दी। वहीं आगे कहा कि बापू द्वारा स्थापित आदर्श और शिक्षाएं सदैव हम सभी का पथ प्रदर्शित करती रहेंगी।