CM धामी ने प्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले का किया शुभारंभ, कहा- ईको टूरिज्म हब बनेगा क्षेत्र

Edited By Harman Kaur, Updated: 10 Mar, 2023 11:05 AM

cm dhami inaugurated the famous maa purnagiri fair

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ किया और पूजा- अर्चना कर प्रदेश में सुख, शांति एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि पूर्णागिरि मेला....

चंपावत/नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ किया और पूजा- अर्चना कर प्रदेश में सुख, शांति एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि पूर्णागिरि मेला उत्तर भारत का प्रसिद्ध मेला है जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न स्थानों से आते हैं। उन्हें सुविधा मुहैया कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

'आज देश में PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की भावना पुन: जागृत हुई है'
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति की पताका संपूर्ण विश्व में लहरा रही है और दुनिया भर के देश हमारी प्राचीन संस्कृति और दर्शन से परिचित हो रहे हैं। हमारे धर्म ने कभी भी ''स्व'' अर्थात् स्वयं की बात नहीं की, सदा ''सर्व'' अर्थात् सबकी हित की बात की। यही हमारी विशेषता है। इसीलिए विश्व हमारी आस्थाओं और मान्यताओं के सामने नतमस्तक है। उन्होंने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की भावना पुन: जागृत हुई है।

'प्रदेश सरकार उत्तराखंड के प्राचीन मंदिरों के पुनर्निर्माण और जीर्णोद्धार के लिए प्रतिबद्ध है'
प्रदेश सरकार भी उत्तराखंड के प्राचीन मंदिरों के पुनर्निर्माण और जीर्णोद्धार के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि केदारखंड के मंदिरों को विकसित करने के साथ ही हम मानसखंड गलियारे को भी विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। जिसके अंतर्गत कुमाऊं के गोल्ज्यू मंदिर, पाताल भुवनेश्वर, कोट भ्रामरी, देवीधुरा, कैंची धाम, बाल सुंदरी तथा मां पूर्णागिरि मंदिर समेत अनेक मंदिरों को चिह्नित किया गया है।

'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना' के अंतर्गत पीरुल की टोकरी का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने इसी बीच महिलाओं द्वारा पूर्णागिरि धाम हेतु तैयार किए गए प्रसाद तथा प्रसाद रखने हेतु बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत पीरुल की टोकरी का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने पूर्णागिरि मेले में आए श्रद्धालुओं का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया एवं प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ककराली गेट, टनकपुर से मां पूर्णागिरि धाम तक पूरे यात्रा मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने एवं मेले के सुचारू संचालन के लिए मंदिर समिति को अनुदान दिए जाने की घोषणा की। साथ ही टनकपुर जौलजीबी मोटर मार्ग पल बाटनागाड़ में पुल निर्माण, भैरव मंदिर में स्थाई पुलिस चौकी बनाए जाने, पूर्णागिरि क्षेत्र को इको टूरिज्म हब के रूप में विकसित किए जाने, टनकपुर शारदा नदी के तट पर कर्मशाला का निर्माण किए जाने, बनबसा में मुक्तिधाम का निर्माण किए जाने, बनबसा खटीमा सितारगंज होते हुए टनकपुर से राजस्थान खाटूश्याम के लिए बस सेवा शुरू किए जाने, चम्पावत पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात हेतु रात्रि में भी खोले जाने, श्री पूर्णागिरी मंदिर घाटी क्षेत्र में हेलीपेड का निर्माण किये जाने एवं आदि कैलाश, ओम पर्वत की यात्रा को चम्पावत के रास्ते वापस की घोषणा की।

प्रत्येक वर्ग का तेजी से विकास किया जा रहा है- सांसद अजय
 सांसद अजय टम्टा ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन, साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। साथ ही प्रत्येक वर्ग का तेजी से विकास किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महरा, पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी, भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष बनबसा रेनू अग्रवाल, जिला अधिकारी नरेंद्र भंडारी, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

India

Netherlands

Match will be start at 03 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!