उत्तराखंड में 4 नई हेली सेवाओं का CM धामी ने किया शुभारंभ,कहा- राज्य में पर्यटन एवं आर्थिक विकास को गति मिलेगी

Edited By Vandana Khosla, Updated: 12 Mar, 2025 08:03 AM

cm dhami inaugurated 4 new heli services in uttarakhand

देहरादूनः उत्तराखंड में हवाई संपर्क को और बेहतर बनाने के लिए मंगलवार को चार नई हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की गईं। ‘उड़ान' योजना के तहत शुरू की गई इन चार हेली सेवाओं के जरिए देहरादून से नैनीताल, देहरादून से बागेश्वर, देहरादून से मसूरी और हल्द्वानी से...

देहरादूनः उत्तराखंड में हवाई संपर्क को और बेहतर बनाने के लिए मंगलवार को चार नई हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की गईं। ‘उड़ान' योजना के तहत शुरू की गई इन चार हेली सेवाओं के जरिए देहरादून से नैनीताल, देहरादून से बागेश्वर, देहरादून से मसूरी और हल्द्वानी से बागेश्वर हवाई संपर्क से जुड़ गए हैं। इन हेलीकॉप्टर सेवाओं को हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इन हेली सेवाओं से राज्य में पर्यटन एवं आर्थिक विकास को गति मिलेगी और बेहतर संपर्क से स्थानीय लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे। बागेश्वर नैनीताल और मसूरी को सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन क्षेत्रों की प्राकृतिक सुंदरता, शांत वादियां, हरे-भरे पहाड़, ऐतिहासिक मंदिर और समृद्ध संस्कृति, देश और दुनिया के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हेली सेवाओं की शुरुआत से अब इन क्षेत्रों की प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहरों का आनंद लेने के लिए पर्यटक और भी आसानी से पहुंच सकेंगे। धामी ने कहा कि हेली सेवाएं राज्य में न केवल आवागमन को सुगम बनाएंगी, बल्कि दैवीय आपदा के समय राज्य के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों के लिए भी एक जीवन रेखा के रूप में भी कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि पहाड़ों की यात्रा में पहले कई घंटे लगते थे लेकिन अब हवाई सेवा से समय की बचत होगी। साथ ही यह सुविधा आपातकालीन परिस्थितियों में भी वरदान साबित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आम आदमी को भी हवाई यात्रा करने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई ‘उड़ान' योजना के तहत राज्य के कई हिस्सों में हवाई पट्टियों और हेलीपोर्ट्स का विकास किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में 18 हेलीपोर्ट्स से हेली सेवाओं के संचालन की दिशा में कार्य किया जा रहा है जिनमें से अब तक 12 हेलीपोर्ट्स पर सेवाएं सफलतापूर्वक प्रारंभ की जा चुकी हैं। इन हेली सेवाओं से अब तक गौचर, श्रीनगर, चिन्यालीसौड़, हल्द्वानी, मुनस्यारी, पिथौरागढ़, पंतनगर, चंपावत और अल्मोड़ा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को सफलतापूर्वक जोड़ा जा चुका है।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर हेली सेवाओं से यात्रा करने वाले यात्रियों से ऑनलाइन माध्यम से बातचीत भी की। ये हेली सेवाएं सप्ताह में सातों दिन संचालित होंगी। देहरादून- मसूरी के बीच सेवा में पांच यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी जबकि शेष जगहों के लिए शुरू की गई सेवाओं में सात लोगों के बैठने की सुविधा होगी। देहरादून से बागेश्वर, नैनीताल और हल्द्वानी से बागेश्वर की हेली सेवा सप्ताह में सातों दिन और दिन में दो बार संचालित होंगी जबकि देहरादून-मसूरी सेवा पहले माह में प्रतिदिन एक उड़ान भरेगी जिसे यात्रियों की संख्या के आधार पर आगे बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा । देहरादून से नैनीताल, बागेश्वर और हल्द्वानी से बागेश्वर के बीच हेली सेवा का संचालन ‘हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड' करेगी जबकि देहरादून से मसूरी के बीच सेवाएं ‘रजस एयरपोर्ट एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड' देगी। देहरादून से नैनीताल का किराया प्रति यात्री 4500 रुपये, देहरादून से बागेश्वर का किराया प्रति यात्री 4000 रुपये, हल्द्वानी से बागेश्वर का किराया प्रति यात्री 3500 रुपये जबकि देहरादून से मसूरी का किराया प्रति यात्री 2578 रुपये तय किया गया है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!