CM धामी ने की ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक, कहा- विद्युत उत्पादन बढ़ाने के लिए तेजी से करें कार्य

Edited By Ramanjot, Updated: 03 Jul, 2024 01:12 PM

cm dhami held a review meeting of the energy department

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में उर्जा विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में विद्युत उत्पादन बढ़ाने की दिशा में तेजी से कार्य किए जाएं। समयबद्धता के साथ परियोजनाओं को पूर्ण करने के भी...

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में ऊर्जा विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में विद्युत उत्पादन बढ़ाने की दिशा में तेजी से कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि आगामी पांच साल में प्रदेश में विद्युत उत्पादन दुगुना करने के लिए तीनों निगम यूपीसीएल, यूजेवीएनएल और पिटकुल को समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने तीनों निगमों को समयबद्धता के साथ परियोजनाओं को पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।

"उर्जा के क्षेत्र में तेजी से कार्य करने की जरूरत"
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण की मूल अवधारणा में ऊर्जा और पर्यटन रहा है। उन्होंने उर्जा के क्षेत्र में राज्य में तेजी से कार्य करने की जरूरत बताते हुए कहा कि वर्षाकाल को ध्यान में रखते हुए सभी ट्रांसफार्मर का सेफ्टी ऑडिट भी किया जाए। राज्य में तेजी से स्थापित हो रहे औद्योगिक संस्थानों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विद्युत उत्पादन बढ़ाने की दिशा में तेजी से प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिन लघु जलविद्युत परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, उन्हें तेजी पूर्ण किया जाए। सरकारी भवनों में सोलर रूफटॉप के माध्यम से विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

"ट्रांसमिशन लाईन अपडेट करने की कार्यवाही में लाएं तेजी"
धामी ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना' से अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार मिले, इस दिशा में और प्रयास किए जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि राज्य में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लोगों को अधिक से अधिक मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि नए बिजली घरों के निर्माण तथा ट्रांसमिशन लाईन अपडेट करने की कार्यवाही में तेजी लाई जाए। लाईन लॉस को कम करने के लिए भी प्रभावी योजना पर कार्य किए जाने एवं विद्युत लाईनों को भूमिगत किए जाने की योजनाओं पर तेजी से कार्य करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं।

बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य में 121 मेगावाट. क्षमता की छह लघु जलविद्युत परियोजनाएं आंवटित की गई हैं। जिनमें से 24 मेगावाट की मेलेखेत और 21 मेगावाट की खुटानी जल विद्युत परियोजना दिसम्बर 2026 तक पूर्ण हो जाएंगी। जबकि 22.80 मेगावाट की बर्नीगाड और छह मेगावाट की रयात जल विद्युत परियोजना पर आगामी दो वर्षों में कार्य आरंभ किया जाएगा। राज्य में पम्प स्टोरेज प्रोजक्ट के तहत 200 मेगावाट की लखवाड़-ब्यासी, 150 मेगावाट की ब्यासी- कट्टा पत्थर और 168 मेगावाट की कालागढ़ परियोजना पर प्रारंभिक फिजीबिलिटी रिपोटर् तैयार की जा रही है। एक-एक मेगावाट की तिलोथ, खटीमा और ढ़करानी बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के तहत विकसित किए जा रहे है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!