Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 Jan, 2025 02:12 PM
उत्तरकाशीः उत्तराखंड में निकाय चुनाव के प्रचार-प्रसार का आज आखिरी दिन है। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्टार प्रचारक के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाई है। इसी क्रम में आज यानी मंगलवार को सीएम धामी ने उत्तरकाशी के बड़कोट पहुंचकर भाजपा...
उत्तरकाशीः उत्तराखंड में निकाय चुनाव के प्रचार-प्रसार का आज आखिरी दिन है। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्टार प्रचारक के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाई है। इसी क्रम में आज यानी मंगलवार को सीएम धामी ने उत्तरकाशी के बड़कोट पहुंचकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इसी के साथ ही मतदाताओं से वोट की अपील की।
मिली जानकारी के अनुसार आज सीएम धामी ने बड़कोट पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम धामी ने नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी अतोल सिंह रावत, नगर पालिका पुरोला से भाजपा प्रत्याशी प्यारे लाल हिमानी और नौगांव नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार के पक्ष में वोट मांगें। सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में जहां हमारी सरकार हर एक वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित होकर काम कर रही है। वहीं कांग्रेस वोट के लालच में तुष्टिकरण और विभाजनकारी ताकतों को बढ़ावा दे रही है।
सीएम धामी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उत्तराखंड की राष्ट्रवादी और विकास प्रिय जनता नगरीय विकास के लिए 23 जनवरी के दिन भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी