CM धामी ने महाकुंभ ड्यूटी से लौटने पर SDRF जवानों का किया अभिनंदन, 5 लाख का चेक सौंपा

Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Mar, 2025 09:18 AM

cm dhami congratulated sdrf soldiers on their return from mahakumbh duty

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) टीम का प्रयागराज महाकुंभ में अपनी दक्षता का कुशल परिचय देकर लौटने पर अभिनंदन किया है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने आवास पर एसडीआरएफ के 112 कार्मिकों के प्रयागराज...

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) टीम का प्रयागराज महाकुंभ में अपनी दक्षता का कुशल परिचय देकर लौटने पर अभिनंदन किया है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने आवास पर एसडीआरएफ के 112 कार्मिकों के प्रयागराज से वापस आने पर आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में एसडीआरएफ टीम को पुरस्कार स्वरूप पांच लाख रुपए का चेक भी सौंपा। उन्होंने महाकुंभ प्रयागराज में बेहतर सेवाएं देने पर एसडीआरएफ की टीम को बधाई दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये अनुभव हरिद्वार के 2027 कुंभ में काम आयेंगे एवं कुंभ को भव्य रूप से आयोजित करने में मदद भी मिलेगी। इस महाकुंभ से हमारे जवानों का आत्मविश्वास बढ़ा है तथा भीड़ का कुशल प्रबंधन करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के महासंगम की चुनौती को संभालना चुनौतीपूर्ण कार्य था। बेहतर व्यवस्थाओं और प्रबंधन से उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड सरकार का सिर ऊंचा हुआ है। यही अनुभव 2027 के कुंभ में मददगार साबित होंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि वाहनों के लिए सुनियोजित पार्किंग व्यवस्था हो, जिसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य विभिन्न भौगोलिक परिस्थितियों और आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। इन चुनौतियों से पार पाने के लिए एसडीआरएफ द्वारा सराहनीय कार्य किए गए हैं। श्रेष्ठ आपदा प्रबंधन में उसकी अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए क्विक रिस्पॉन्स और अत्याधुनिक उपकरणों से राज्य में आपदा के प्रभाव को कम करने में काफी मदद मिली है।

इस अवसर पर, उपाध्यक्ष, राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति विनय रोहिला, सचिव, गृह, शैलेश बगोली, डीजीपी दीपम सेठ, एडीजी अमित सिन्हा, वी मुरुगेशन, ए. पी अंशुमन, सचिव, आपदा प्रबंधन, विनोद कुमार सुमन, आईजी, एसडीआरएफ, रिद्धिम अग्रवाल, कमांडेंट एसडीआरएफ, अर्पण यदुवंशी, के अलावा अन्य अधिकारी और जवान उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!