नदियां स्वच्छ करने के लिए पूरे उत्तराखंड में चला स्वच्छता अभियान, नागरिकों को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ

Edited By Khushi, Updated: 24 Sep, 2023 07:23 PM

cleanliness campaign launched in entire uttarakhand to clean rivers

केन्द्र सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के अंतर्गत, रविवार को विश्व नदी दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के शहरी निकाय क्षेत्रों में सघन अभियान चलाया गया।

देहरादून: केन्द्र सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के अंतर्गत, रविवार को विश्व नदी दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के शहरी निकाय क्षेत्रों में सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान ‘स्वच्छ नदियां: बेहतर कल का अवसर' विषय पर नदी घाट, किनारों, अमृत सरोवारों, नौलों तथा अन्य जल स्रोतों के समीप वृह्द स्वच्छता व जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर स्थानीय व राष्ट्रीय महत्व की 22 से अधिक नदियों, बरसाती नदियों, गाढ़ यथा भागीरथी, अलकनन्दा, नन्दाकिनी, भिलंगना, रामगंगा, सरयू, गोमती, पिंडर, पूर्वी नायर, आसन, बिन्दाल, रिस्पना, सौंग, सोलानी, षिप्रा, केजलकुर, बहला, लपकना, लेवरा, गडरी, कल्याणी, बाउली साहिब, बड़ी नदी, कमल नदी आदि के घाटों अथवा किनारों पर तथा अमृत सरोवोरों, नौलों व अन्य जल स्रोतों के निकट भी नागरिकों के सहयोग से विशेषता स्वच्छता अभियान चलाया गया।

PunjabKesari

अधिक स्थानों पर ‘कूड़ा फेंकना निषेध है' के लगाए गए बोर्ड
साथ ही, नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गयी। इस दौरान, घाटों/जल स्रोतों के निकट, 100 से अधिक गारबेज वल्नरेबल प्वाईंट की सफाई की गयी और नदियों में मिलने वाले 60 से अधिक नालों में जाल लगाये गये या पुराने खराब जाल बदले गये। 107 से अधिक स्थानों पर ‘कूड़ा फेंकना निषेध है' के संदेशात्मक बोर्ड भी लगाये गए। अभियान के दौरान 375 से अधिक हरे/नीले कूड़ेदान (100 ली0 से कम क्षमता के) लगाये गये और 428 से अधिक नागरिकों द्वारा स्वच्छता अभियान की सेल्फी स्वच्छता ही सेवा पोटर्ल पर अद्यतन की गयी। ये अभियान नदी घाटों/अन्य जल स्रोतों के निकट 45 वर्ग किलो मीटर से अधिक क्षेत्र में चलाया गया। इस दौरान 2335.50 किलो गीला तथा 6241.50 किलो सूखा कुल 8577 किलो से अधिक कूड़ा एकत्र किया गया। इसमें लगभग 10000 से अधिक युवाओं/नागरिकों/निगम कार्मिकों/स्वयं सहायता समूहों/अन्य के द्वारा स्वेच्छा से इस स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर, देहरादून तथा बागेश्वर जिलों में साईिकल रैली भी निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं व अन्य नागरिकों द्वारा भाग लिया गया।

PunjabKesari

इस अभियान का ये है मुख्य उद्देश्य
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं और नागरिकों को नदियों के महत्व के बारे में जागरूक करना, नदियों को कचरा मुक्त करना तथा नदियों को स्वच्छ कर इनकी धारा को अविरल बनाये रखना है। ताकि आने वाला कल इन स्वच्छ नदियों/जल स्रोतों से नई पीढ़ी को बेहतर अवसर प्रदान कर सके। उत्तरकाशी में जिला गंगा समिति, स्वजल विभाग एवं नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में कार्यक्रम के अंतर्गत मां गंगा के किनारे एवं घाटों पर आज वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। हरिद्वार जिले के ब्लॉक बाहदराबाद के ग्राम औरंगाबाद के लाइट हाउस इनिसिटिव ग्राम में निदेशक स्वजल महोदय द्वारा एवं हिमाली जोशी, सुनील तिवारी यूनिट कोऑडिर्नेटर आईटीसी के कार्मिकों और डीपीएमयू हरिद्वार की टीमों द्वारा ग्राम वासियो की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अवधि मे आयोजित कार्यक्रम में निदेशक द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई गई। साथ ही पर्यवारण मित्रों को सम्मानित किया गया और क्लीन ड्राइव के अंतर्गत लिगेसी वेस्ट का निस्तारण किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!