Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Apr, 2025 10:50 AM

उधम सिंह नगरः काशीपुर में एक 12वीं कक्षा की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई है। सूत्रों के मुताबिक छात्रा स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। वहीं, बेटी के लापता होने के बाद परिवार का हाल बेहाल है। छात्रा के पिता की तहरीर...
उधम सिंह नगरः काशीपुर में एक 12वीं कक्षा की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई है। सूत्रों के मुताबिक छात्रा स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। वहीं, बेटी के लापता होने के बाद परिवार का हाल बेहाल है। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
दरअसल, यह मामला काशीपुर के गांव बांसखड़ा खुर्द से सामने आया है। यहां 25 अप्रैल को 12वीं की छात्रा अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी। इस दौरान स्कूल गेट पर पहुंचते ही 16 वर्षीय छात्रा ने अपनी छोटी बहन को अंदर जाने के लिए कहा। साथ ही कहा कि वह दुकान से कॉपी लेकर आती है, इंतजार मत करना। लेकिन वह वापिस नहीं आई। इस घटना की सूचना पर परिजनों ने उसे खोजने की पूरी कोशिश की। लेकिन, बेटी के बारे में कुछ पता नहीं चला।
जिसके बाद पिता ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की तहरीर पुलिस में दी है। पुलिस ने संबंधित घटना पर मामला दर्ज किया है। इसके अलावा पुलिस छात्रा की तलाश में जुट गई है।