Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Feb, 2025 03:27 PM
हरिद्वार: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को साल 2025-26 का आम बजट पेश किया है। इस बजट को लेकर जहां सत्ता पक्ष अपनी पीठ थपथपा रहा है। वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत की बजट पर प्रतिक्रिया सामने आई है।
हरिद्वार: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को साल 2025-26 का आम बजट पेश किया है। इस बजट को लेकर जहां सत्ता पक्ष अपनी पीठ थपथपा रहा है। वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत की बजट पर प्रतिक्रिया सामने आई है।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि बजट में किसानों को एक बार फिर से ठगा गया है। उन्होंने कहा कि बजट में कर्जा बढ़ाना अच्छा नहीं होता। बल्कि, कर्ज में किसानों को राहत देना जरूरी होता है। साथ ही कहा कि बजट केवल पूंजीवाद को बढ़ावा देने वाला है और बजट को बनाते वक्त केवल बड़े उद्योगपतियों और घरानों का ध्यान रखा गया है। राकेश टिकैत ने कहा कि बजट में किसानों की ना तो एमएसपी का ध्यान रखा गया है और ना ही कर्ज माफी को लेकर बजट में कोई प्रावधान है। ऐसे में किसानों को इस बजट से केवल निराशा हुई है।
राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है और लंबे समय से उनकी केंद्र सरकार की कोई वार्ता नहीं हुई है।