"खेल अवस्थापनों के संरक्षण के लिए लेगेसी प्रोग्राम के तहत नीति बनाएगी सरकार", बोली मंत्री रेखा आर्या

Edited By Vandana Khosla, Updated: 20 Jan, 2025 10:45 AM

the government will formulate a policy under the legacy program

देहरादूनः उत्तराखंड की खेल एवं युवा मामलों की मंत्री रेखा आर्या ने रविवार को कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए पिछले सालों में हमने जो खेल सुविधाएं जुटाई है। उनसे प्रदेश खेल अवस्थापना के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया...

देहरादूनः उत्तराखंड की खेल एवं युवा मामलों की मंत्री रेखा आर्या ने रविवार को कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए पिछले सालों में हमने जो खेल सुविधाएं जुटाई है। उनसे प्रदेश खेल अवस्थापना के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। अब खेल सुविधाओं को सुरक्षित, संरक्षित और सुचारू रखने के लिए जल्द नीति बनाई जाएगी।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए विभिन्न जनपदों के आयोजन स्थलों पर जो भी निर्माण या सुंदरीकरण कार्य चल रहे हैं। वह सभी अगले तीन से चार दिन के भीतर संपूर्ण हो जाएंगे। इनमें देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, रुद्रपुर आदि शहरों में होने वाले खेल आयोजनों स्थल शामिल है। रेखा आर्या ने बताया कि वह खुद बीते दो माह से हर जनपद में जाकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करती रही है। सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। कहा कि सिर्फ कुछ स्थानों पर सुंदरीकरण और राष्ट्रीय खेलों के प्रतीकों को स्थापित करने का काम बाकी है, जो अगले दो से तीन दिन में पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बड़े शहरों के अलावा छोटे कस्बों और गांव में भी जो स्टेडियम, खेल छात्रावास, साइकिलिंग वैलोडरोम आदि के निर्माण किए गए हैं। वह प्रदेश को खेल जगत में स्थापित करने में दीर्घकालिक भूमिका निभाएंगे। इसलिए इन सभी को सुचारू और सुरक्षित रखने के लिए भी विशेष प्रयासों की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि तभी आगे प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को तराशा जा सकेगा।

खेल मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द प्रदेश के सभी खेल अवस्थापनों के रख रखाव और संरक्षण के लिए सरकार लेगेसी प्रोग्राम के तहत नीति बनाएगी। जिससे भविष्य में खेल अवस्थापनाओं के रख रखाव के साथ ही खेल मैदानों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित कर सदुपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस नीति से न सिर्फ मैदानों का संरक्षण होगा, बल्कि हमारे प्रदेश के खिलाड़ी और राष्ट्रीय स्तर से लेकर ओलंपिक स्तर के अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश और देश का नाम रौशन कर गौरवान्वित करेंगे। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!