Edited By Vandana Khosla, Updated: 23 May, 2025 02:41 PM

देहरादूनः रामनगर में पुलिस-प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें वन गुर्जरों से 25 हेक्टेयर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करवाया है। इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
देहरादूनः रामनगर में पुलिस-प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें वन गुर्जरों से 25 हेक्टेयर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करवाया है। इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
मिली जानकारी के मुताबिक मालधन चौड़ के तुमड़िया खत्ता में वन गुर्जरों के करीब 18 परिवार रहते है। बताया गया कि इन वन गुर्जरों ने पास में ही सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ था। ये सभी जमीन पर खेती का काम कर रहे थे। इसी बीच वन विभाग ने इन्हें सरकारी जमीन खाली करने के लिए कहा। लेकिन, गुर्जरों पर इस बात का कोई असर नहीं हो रहा था। बृहस्पतिवार को प्रशासन व वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। जहां वन गुर्जरों से 25 हेक्टेयर सरकारी जमीन कब्जा मुक्त करवाई गई।
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 25 हेक्टेयर वन भूमि को खाली करा लिया है। साथ ही गुर्जरों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई है। इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।