Edited By Nitika, Updated: 08 Aug, 2024 04:00 PM
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा जीजीआईसी विद्यालय से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां 11वीं कक्षा में पढ़ रही छात्रा के विवाह के बाद स्कूल प्रशासन ने उसे स्कूल में नियमित पढ़ाई के लिए प्रवेश देने से इनकार कर दिया। इसके बाद विवाहित...
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा जीजीआईसी विद्यालय से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां 11वीं कक्षा में पढ़ रही छात्रा के विवाह के बाद स्कूल प्रशासन ने उसे स्कूल में नियमित पढ़ाई के लिए प्रवेश देने से इनकार कर दिया। इसके बाद विवाहित छात्रा के परिजन स्कूल सहित उच्च अधिकारियों के चक्कर काटते रहे।
जानकारी के अनुसार, मामला अल्मोड़ा मुख्यालय के नियाजगंज निवासी सिमरन राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का है, जहां पर कक्षा 11वीं की छात्रा सिमरन आठवीं कक्षा से इस विद्यालय से पढ़ाई कर रही है। बीते 28 जुलाई को उसकी शादी हो गई थी। सिमरन ने आरोप लगाया है कि वह शादी के बाद स्कूल गई तो शिक्षिकाओं और प्रधानाचार्य ने उसे कक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी। उसका आरोप है कि वह शादीशुदा है, इसलिए उसे नियमित क्लास में बैठने की अनुमति नहीं दी जाती है। साथ ही सिमरन की सास का आरोप है कि अपने लड़के की शादी के बाद जब वह बहू को स्कूल में ले गई तो स्कूल प्रशासन ने उन्हें उनकी बहू को क्लास में बैठने से यह कहकर मना कर दिया कि स्कूल में शादीशुदा लड़कियों के रहने से स्कूल का माहौल खराब हो सकता है और आप इसे प्राइवेट शिक्षा दिला सकते हैं। विद्यालय में इसे नियमित पढ़ाई करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।
वहीं इस मामले में स्कूल की प्रभारी प्रधानाचार्य ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने बालिका को क्लास में बैठने से मना नहीं किया। उन्होंने कहा कि स्कूल में शादीशुदा लड़कियों को प्रवेश देने के लिए पहले संबंधित बात को लेकर हम उच्च अधिकारियों से बात करेंगे। जिसके बाद नियमानुसार आगे कार्रवाई की जाएगी। प्रधानाचार्य ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बात की और लड़की को स्कूल आने की अनुमति दे दी गई है।