Edited By Nitika, Updated: 23 Aug, 2024 09:24 AM
चमोलीः उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के कहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इसी बीच भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ नेशनल हाईवे के कई स्थानों में पहाड़ी से भारी मलबा और बोल्डर आने के कारण मार्ग बंद हो गया है,...
चमोलीः उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के कहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इसी बीच भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ नेशनल हाईवे के कई स्थानों में पहाड़ी से भारी मलबा और बोल्डर आने के कारण मार्ग बंद हो गया है, जिसके चलते भारी संख्या में यात्रा वाहन और मालवाहक दोनों और फंसे हुए हैं।
दरअसल, गुरुवार की देर रात्रि से शुरू हुई भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पहाड़ी से जगह-जगह मलबा और बोल्डर आने के कारण बंद हो गया है। इस कारण बद्रीनाथ और हेमकुंड जाने वाले यात्रा वाहन जगह-जगह फंसे हुए हैं। वहीं बद्रीनाथ हाईवे नन्दप्रयाग, पागल नाला, गुलाब कोटी, कंचन गंगा में भारी मलबा बोल्डर आने से बंद है। प्रशासन ने इन सभी जगहों में सड़क में आए मलबे को हटाने के लिए मशीन लगा दी हैं।
बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं बीआरओ ने सभी जगह में मशीनों के माध्यम से सड़क सुचारु करने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन यातायात बहाल होने में कुछ घंटे का समय लग सकता है। इसके अतिरिक्त रास्ते में फंसे तीर्थ यात्री व अन्य लोग सड़क खुलने के इंतजार में काफी परेशान नजर आ रहे हैं।