धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार साथियों समेत गिरफ्तार

Edited By Ramanjot, Updated: 26 Aug, 2023 05:39 PM

babi panwar along with his associates arrested for violation of section 144

पंवार और उनके साथियों की ओर से जानबूझ कर धारा 144 का उल्लंघन किया गया है। पुलिस का दावा है कि उसे सूचना मिली थी कि पंवार अपने साथियों के साथ बागनाथ मंदिर परिसर में प्रेस वार्ता और जनसभा करने वाले हैं। इससे धारा 144 के उल्लंघन के साथ ही शांति भंग का...

बागेश्वर/नैनीताल: उत्तराखंड की बागेश्वर पुलिस ने शुक्रवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और उनके लगभग दस साथियों को धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया है। कांग्रेस ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया है। बागेश्वर पुलिस के अनुसार उप चुनाव और आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर विगत आठ अगस्त से बागेश्वर में धारा 144 लागू है। 

पंवार और उनके साथियों की ओर से जानबूझ कर धारा 144 का उल्लंघन किया गया है। पुलिस का दावा है कि उसे सूचना मिली थी कि पंवार अपने साथियों के साथ बागनाथ मंदिर परिसर में प्रेस वार्ता और जनसभा करने वाले हैं। इससे धारा 144 के उल्लंघन के साथ ही शांति भंग का खतरा था। यही नहीं पंवार के साथ अधिकांशत: बागेश्वर से बाहर के लोग शामिल थे। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें बॉबी पंवार के अलावा कार्तिक उपाध्याय निवासी हल्द्वानी, नितिन दत्त निवासी मंसूरी, देहरादून, राम कनवाल निवासी कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल, भूपेन्द्र कोरंगा निवासी लीती कपकोट, बागेश्वर और अन्य आधा दर्जन अज्ञात लोग शामिल हैं। 

भाजपा तानाशाही पर उतारू: कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा कि भाजपा तानाशाही पर उतारू हो गई है। कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा पूरे देश में खुलेआम लोकतंत्र की हत्या कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा बेरोजगारों से डर गई है और उनके दमन कर रही है। संविधान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। उन्होंने कहा कि भाजपा बागेश्वर उप चुनाव में अपनी हार मान चुकी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!