बाबा रामदेव ने वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने को बताया "ऐतिहासिक निर्णय", कहा- एक संविधान और एक कानून की व्यवस्था को मिलेगी मजबूती

Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Apr, 2025 09:55 AM

baba ramdev called the passing of the waqf amendment bill

हरिद्वार: योग गुरु स्वामी बाबा रामदेव ने रविवार को वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने को 'ऐतिहासिक निर्णय' बताया। साथ ही कहा कि भारत में सभी धर्मों के लिए एक संविधान और एक कानून की व्यवस्था है। जिसे वक्फ कानून से मजबूती मिलेगी।

हरिद्वार: योग गुरु स्वामी बाबा रामदेव ने रविवार को वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने को 'ऐतिहासिक निर्णय' बताया। साथ ही कहा कि भारत में सभी धर्मों के लिए एक संविधान और एक कानून की व्यवस्था है। जिसे वक्फ कानून से मजबूती मिलेगी।

रामदेव ने रामनवमी के पर्व पर संवाददाताओं से यहां बातचीत करते हुए कहा कि देश में हिन्दू, मुसलमान, सिख, ईसाई, जैन व बौद्ध, सबके लिए एक संविधान, एक कानून की व्यवस्था है और वक्फ कानून बनने से इस व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि यदि वक्फ कानून नहीं बनता तो देश में विभिन्न समुदाय के लोग अलग-अलग बोर्ड बनाने की मांग करते। रामदेव ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल वोटों की राजनीति के लिए वक्फ विधेयक का विरोध कर रहे हैं। बताया गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को अपनी मंजूरी दे दी, जिसे पिछले सप्ताह संसद ने तीखी चर्चा के बाद पारित किया था।

योग गुरु ने कहा कि भारत राम, कृष्ण, हनुमान, शिव का देश है जहां सबका आदर है। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व किसी से घृणा नहीं करता। रामदेव ने कहा कि मुसलमान भी अपना ईमान और मजहब मानें लेकिन उन्हें भी पता है कि राम उनके भी पूर्वज हैं। योग गुरु ने बताया कि रामनवमी के पर्व पर योग के लिए समर्पित संस्था दिव्य योग मंदिर राम मुलख दरबार ने पतंजलि योगपीठ में अपना विलय कर दिया है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि योग की परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए योगाचार्य स्वामी लाल महाराज ने ऐसा करके अपनी आहुति पतंजलि योगपीठ को अर्पित की है।

स्वामी रामदेव ने कहा, “राम हमारे राष्ट्र हैं, धर्म हैं, संस्कृति हैं, हमारी मूल प्रकृति हैं, मर्यादा हैं।” उन्होंने कहा, “हमारा राष्ट्र ऐसा बने जहां कोई रोगी, दुखी तथा दरिद्र न हो और किसी मनुष्य में किसी प्रकार की नफरत या बैर न हो, तभी रामराज्य की स्थापना हो सकेगी।” 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

43/2

4.2

Royal Challengers Bangalore

221/5

20.0

Mumbai Indians need 179 runs to win from 15.4 overs

RR 10.24
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!