Edited By Vandana Khosla, Updated: 10 Feb, 2025 09:39 AM
![b tech student dies due to drowning in ganga river in rishikesh](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_09_39_146922868baani-ll.jpg)
ऋषिकेशः उत्तराखंड में ऋषिकेश के निकट लक्ष्मण झूला क्षेत्र में रविवार को गंगा नदी में नहाते समय इंजीनियरिंग का एक छात्र डूब गया। वहीं, गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। बताया गया कि युवक अपने दोस्तों के साथ उत्तराखंड घूमने आया हुआ था।
ऋषिकेशः उत्तराखंड में ऋषिकेश के निकट लक्ष्मण झूला क्षेत्र में रविवार को गंगा नदी में नहाते समय इंजीनियरिंग का एक छात्र डूब गया। वहीं, गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। बताया गया कि युवक अपने दोस्तों के साथ उत्तराखंड घूमने आया हुआ था।
राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के अधिकारियों ने बताया कि गाजियाबाद स्थित एबीईएस कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र वैभव शर्मा (20) का शव बरामद किया गया है । उन्होंने बताया कि घटना मस्तराम घाट पर हुई जहां ऋषिकेश घूमने आए कॉलेज के चार छात्र गंगा में स्नान कर रहे थे । उन्होंने बताया कि इसी दौरान इन छात्रों में शामिल शर्मा का पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया। अधिकारियों के अनुसार इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उसके गोताखोरों ने शर्मा की तलाश शुरू की। करीब आधा घंटे तक 20-25 फीट गहराई तक गहन खोज के बाद गोताखोरों ने शर्मा का शव बाहर निकाला । शर्मा उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत का रहने वाला था।
लक्ष्मणझूला थाना के इंस्पेक्टर रवि सैनी ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण का कहना है कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।