Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Dec, 2024 03:08 PM
चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। दरअसल, बद्रीनाथ हाईवे पर सेना का एक वाहन डिवाइडर से टकराने से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, इस वाहन में सवार कई जवानों के घायल होने की सूचना मिली है। जबकि एक जवान की हालत गंभीर बनी...
चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। दरअसल, बद्रीनाथ हाईवे पर सेना का एक वाहन डिवाइडर से टकराने से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, इस वाहन में सवार 21 जवानों के घायल होने की सूचना मिली है। जबकि एक जवान की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ जवानों के रेस्कयू में जुटी है।
दरअसल, यह हादसा आज यानी शनिवार की सुबह में बद्रीनाथ हाईवे पर बिरही के पास हुआ है। जहां, अनियंत्रित होकर एक सेना का वाहन डिवाइडर तोड़कर एक टीले में जाकर अटक गया। बताया गया कि यह जोशीमठ में तैनात मद्रास रेजिमेंट के जवानों का वाहन था। आज सुबह यह वाहन ज्योतिर्मठ से देहरादून की ओर जा रहा था। इसी बीच बदरीनाथ हाईवे पर बिरही के समीप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे के दौरान वाहन में 21 जवान सवार थे। इस दुर्घटना में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है, जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।
बता दें कि इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक जवान को इलाज के लिए 108 के माध्यम से उपचार हेतु हायर सेंटर भेजा गया है। जब की अन्य जवानों को हल्कि चोटें लगी है।