Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Nov, 2024 01:53 PM
देहरादूनः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में दर्दनाक बस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अत्यंत दुख जताया है। इस दौरान सीएम धामी ने जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही धामी ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख...
देहरादूनः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में दर्दनाक बस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अत्यंत दुख जताया है। इस दौरान सीएम धामी ने जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही धामी ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने इस घटना में मृतकों के परिजनों और घायलों की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है। इसके चलते सीएम ने संबंधित अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए है। इस दौरान धामी सरकार द्वारा उठाए इस विशेष कदम से पीड़ित लोगों को काफी राहत मिलेगी। बता दें कि गढ़वाल मोटर्स यूजर्स की बस गौलीखाल क्षेत्र से यात्रियों को रामनगर लेकर आ रही थी। इसी बीच कूपी क्षेत्र में बस के गिरने से कई लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है। इस दौरान हादसे में 36 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल है।
बता दें कि सीएम धामी ने आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए है। वहीं, इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल है। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार का कहना है कि पीड़ितों के परिजनों को हर संभव मदद दी जाएगी।