अजय सिंह ने देहरादून के नए SSP का संभाला पदभार, संवाददाताओं को गिनाई अपनी 5 प्रमुख प्राथमिकताएं

Edited By Khushi, Updated: 15 Sep, 2023 07:03 PM

ajay singh takes charge as the new ssp of dehradun

उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के रूप में शुक्रवार को वर्ष 2014 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अजय सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया।

देहरादून: उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के रूप में शुक्रवार को वर्ष 2014 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अजय सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। सिंह ने पदभार ग्रहण के बाद संवाददाताओं को अपनी पांच प्रमुख प्राथमिकताएं गिनाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विजन ‘ड्रग फ्री देवभूमि 2025' को साकार करना तथा पीड़ित केन्द्रित पुलिसिंग पर फोकस उनकी प्रमुख प्राथमिकता रहेगी।

अजय सिंह ने कहा कि ड्रग फ्री देवभूमि 2025 की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में और अधिक प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। नशे की तस्करी में लिप्त आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी। साथ ही, उनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनकी संपत्तियों को अटैच करते हुए कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ताकि, ऐसे अपराधियों के मध्य एक कड़ा संदेश पहुंचाया जा सके। एसएसपी ने कहा कि नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में आम जन की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी थाना क्षेत्रों में सप्ताह में एक दिन प्रत्येक शनिवार को आम जन के मध्य नशे के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु पुलिस की चौपाल आयोजित की जाएगी।

इसके अतिरिक्त, जनपद स्तर पर नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु गठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का नंबर आम जन के मध्य प्रसारित किया जाएगा, जिस पर कोई भी व्यक्ति नशा तस्करों के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना को उपलब्ध करा सकता है। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा। सिंह ने बताया कि जनपद में अपराध एवं कानून व्यवस्था की स्थिति को और बेहतर करने के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही सभी थानों में पीड़ित केन्द्रित पुलिसिंग पर विशेष फोकस किया जाएगा तथा इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि थाने, चौकियों में आने वाले प्रत्येक पीड़ित के साथ पुलिस द्वारा अपना व्यवहार संयमित रखते हुए उसकी समस्या को बेहतर ढंग से सुनकर उस पर त्वरित कार्यवाही की जाए।

Related Story

Trending Topics

India

Netherlands

Match will be start at 03 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!