Edited By Vandana Khosla, Updated: 23 Apr, 2025 03:21 PM

हरिद्वारः हरिद्वारः पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर किया है। इसी के मद्देनजर उत्तराखंड में अलर्ट जारी है। वहीं, हरिद्वार में पुलिस प्रशासन सतर्क है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देश पर जनपद में सुरक्षा की दृष्टिगत सघन चेकिंग...
हरिद्वारः हरिद्वारः पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर किया है। इसी के मद्देनजर उत्तराखंड में अलर्ट जारी है। वहीं, हरिद्वार में पुलिस प्रशासन सतर्क है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देश पर जनपद में सुरक्षा की दृष्टिगत सघन चेकिंग व तलाशी अभियान चलाया गया।
पुलिस ने निर्देशो के क्रम में रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, श्यामपुर थाना क्षेत्र समेत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान जारी है। श्यामपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी अभियान चलाते हुए वाहनों में मौजूद लोगों से उनके संबंध में जानकारी जुटाई। वहीं रेलवे स्टेशन हरिद्वार, बस अड्डे समेत शहर के भीड़भाड़ वाले स्थलों पर भी बम निरोधक दस्ते समेत पुलिस बल ने लोगों के समानों की सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध वस्तु की तलाश की। इस दौरान पुलिस ने बसों के भीतर पहुंचकर भी यात्रियों के सामानों की चेकिंग की। पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि अगर उनको कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई देता हैं तो उसकी सूचना तत्काल नजदीक तैनात पुलिसकर्मियों को दें। ताकि किसी अनहोनी घटना को टाला जा सकें।
आपको बताते चलें कि आतंकियों ने पहलगाम के एक प्रसिद्ध चरागाह क्षेत्र में अंधाधुंध गोलीबारी की। जिसमें कुल 26 लोगों की जान चली गई। वहीं, घटना के बाद जांच एजेंसियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए संदिग्ध आतंकियों के स्केच सार्वजनिक किए हैं। इन स्केच की मदद से हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज हो गए हैं।