उधम सिंह नगर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 207 एकड़ सीलिंग की जमीन पर 42 साल बाद लिया कब्जा

Edited By Ramanjot, Updated: 06 Oct, 2024 11:26 AM

administration took possession of 207 acres of ceiling land after 42 years

उधम सिंह नगर जिला प्रशासन ने वर्ष 1982 में बखपुर गांव स्थित लल्ला मियां के कृषि फार्म की 307 एकड़ भूमि को सीलिंग घोषित कर दी थी। इसके बावजूद मोहम्मद शम्सुल हसन खान के वारिस इस भूमि पर काबिज रहे। वर्ष 2023 में जिले के विहित अधिकारी की ओर से आदेश मिलने...

रूद्रपुर/नैनीताल: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के किच्छा के लल्ला मियां फार्म में जिला प्रशासन ने शनिवार को 42 साल बाद 207 एकड़ भूमि पर अपना कब्जा ले लिया। 

उधम सिंह नगर जिला प्रशासन ने वर्ष 1982 में बखपुर गांव स्थित लल्ला मियां के कृषि फार्म की 307 एकड़ भूमि को सीलिंग घोषित कर दी थी। इसके बावजूद मोहम्मद शम्सुल हसन खान के वारिस इस भूमि पर काबिज रहे। वर्ष 2023 में जिले के विहित अधिकारी की ओर से आदेश मिलने के बाद प्रशासन ने इस भूमि पर कब्जा लेने की कार्यवाही शुरू की। शनिवार को यह पहल रंग लाई और जिलाधिकारी उदयराज सिंह के निर्देश पर उप जिलाधिकारी कोस्तुभ मिश्रा की अगुवाई में टीम ने मौके पर जाकर 307 एकड़ में से 207 एकड़ पर कब्जा ले लिया। 

इसमें बखपुर में 106 एकड़, चाचर में 40 एकड़ और कठर्रा में एक एकड़ भूमि शामिल है। एसडीएम मिश्र ने बताया कि दूसरे चरण में शेष बची 100 एकड़ भूमि पर भी कब्जा ले लिया जाएगा। डीएम सिंह के अनुसार जिले में सीलिंग की सभी भूमि खाली कराई जाएगी और उन पर आम जनता और गरीबों के हित में प्रोजेक्ट तैयार किए जाएंगे। 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!