Edited By Vandana Khosla, Updated: 15 Apr, 2025 08:06 AM

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ दूसरे दिन सोमवार को भी अभियान चलाया गया और चार मदरसों को सील किया गया।
हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ दूसरे दिन सोमवार को भी अभियान चलाया गया और चार मदरसों को सील किया गया।
आपको बताते चलें कि अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार रॉय के नेतृत्व में सोमवार को भी जिला प्रशासन की ओर से अभियान चलाया गया। दो दिन में 17 मदरसों को सील किया गया है। जबकि एक का अधिग्रहण किया गया है। वहीं, बीते रविवार को 13 मदरसों को सील किया गया था। राय के अनुसार नैनीताल जिले में अभी तक बिना पंजीकृत 21 मदरसे पर कार्रवाई की गई है। हल्द्वानी के अलावा कालाढूंगी में भी जिला प्रशासन की ओर से तीन मदरसों को सील किया गया है।
वहीं, इस अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक(सिटी) प्रकाश चन्द्र, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा, रेखा कोहली, पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, कुलदीप पाण्डे जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ समेत थानाध्यक्ष और पुलिस बल उपस्थित रहा।