Edited By Vandana Khosla, Updated: 22 Jan, 2026 04:40 PM

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। जहां सेल्फी लेते वक्त युवक नीचे जा गिरा। हादसे में उसकी मौत हुई है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। जहां सेल्फी लेते वक्त युवक नीचे जा गिरा। हादसे में उसकी मौत हुई है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पिथौरागढ़ में रोडवेज स्टेशन के पास हुई है। जहां स्थित एक भवन पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा युवक नीचे गिर गया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल में लेकर गए। जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने युवक को हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान युवक ने दो दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान पिथौरागढ़ के दुंगाटोली बलुवाकोट थाना निवासी 27 वर्षीय प्रकाश टम्टा के रूप में हुई है। घटना 18 जनवरी की बताई गई है। 20 जनवरी को युवक की इलाज के दौरान मौत हुई है। वहीं, बुधवार को युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।