हरिद्वार में फैक्टरी में लगी भीषण आग, 2 की झुलसकर मौत; 12 घंटे बाद बुझी आग

Edited By Vandana Khosla, Updated: 08 Apr, 2025 08:38 AM

a huge fire broke out in a factory in haridwar 2 people burnt to death

हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के बहादराबाद में एक रसायन फैक्ट्री में भीषण आग लगने से फैक्टरी मालिक समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य झुलस गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के बहादराबाद में एक रसायन फैक्ट्री में भीषण आग लगने से फैक्टरी मालिक समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य झुलस गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गणपति रसायन फैक्टरी में लगी भीषण आग 12 घंटे बाद बुझी
मिली जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर गांव में स्थित गणपति रसायन फैक्टरी में रविवार रात लगभग नौ बजे आग लग गई। जिस पर करीब 12 घंटे बाद सोमवार को बमुश्किल काबू पाया जा सका। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भयावह थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार आसमान में उठता दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना तुरंत अधिकारियों को दी गई लेकिन दमकल विभाग की टीम काफी देर बाद मौके पर पहुंची। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गईं जो पूरी रात उस पर काबू पाने की कोशिश करती रहीं लेकिन सोमवार सुबह तक ही उस पर नियंत्रण किया जा सका।

आग फैक्टरी में खड़े केमिकल के टैंकरों में लगी जो जल्द ही पूरी फैक्टरी में फैल गई
वहीं, इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोबाल ने बताया कि आग फैक्टरी परिसर में खड़े केमिकल से भरे टैंकरों में लगी जो जल्द ही पूरी फैक्टरी में फैल गई। उन्होंने बताया कि फैक्टरी में आग लगने से फैक्टरी मालिक महेश अग्रवाल और एक अन्य कर्मचारी संजय कुमार की झुलसकर मौत हो गई। जबकि एक अन्य कर्मचारी जोगेंद्र सैनी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फैक्ट्री संचालक अग्निशमन उपायों का पालन कर रहे थे या नहीं, होगी जांच- डोभाल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फॉरेंसिक टीम द्वारा भी मौके पर पहुंचकर घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए गए हैं और मृतकों के शवों को डीएनए सैंपल के लिए भेज दिया गया है। डोभाल ने बताया कि इस बात की भी जांच कराई जाएगी कि फैक्ट्री संचालक अग्निशमन उपायों एवं मानक संचालन प्रक्रिया का पालन कर रहे थे या नहीं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!