उत्तर प्रदेश के CM योगी पर बन रही फिल्म 'सम्राट',ऋषिकेश में चल रही शूटिंग; लोगों को पिक्चर के रिलीज होने का इंतजार

Edited By Vandana Khosla, Updated: 30 Nov, 2024 02:50 PM

a film samrat is being made on uttar pradesh cm yogi adityanath shooting

ऋषिकेशः भारतीय सिनेमा में राजनीति से जुड़ी कहानियों का सदैव अहम रोल रहा है। दरअसल, भारत में कोई फ़िल्म राजनीति पर बन रही हो और उस फिल्म में उत्तर प्रदेश के राजनेता का जिक्र न हो, ऐसा हो नहीं सकता है। इन दिनों ऋषिकेश में यूपी के मुख्यमंत्री योगी...

ऋषिकेशः भारतीय सिनेमा में राजनीति से जुड़ी कहानियों का सदैव अहम रोल रहा है। दरअसल, भारत में कोई फ़िल्म राजनीति पर बन रही हो और उस फिल्म में उत्तर प्रदेश के राजनेता का जिक्र न हो, ऐसा हो नहीं सकता है। इन दिनों ऋषिकेश में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फ़िल्म बनाने की तैयारी चल रही है। जिसकी शूटिंग तीर्थनगरी ऋषिकेश से शुरू हो गई है।  

उत्तराखंड के कई हिस्सों में की जाएगी फिल्म की शूटिंग
दरअसल, सीएम (CM) योगी पर बन रही फिल्म की शूटिंग के लिए तीर्थनगरी ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट गंगा तट को उत्तर प्रदेश परिवहन के बस स्टैंड का रूप दिया गया है। जिसमें ऋषिकेश से गोरखपुर बोर्ड लगी खड़ी बसों को देखकर वहां मौजूद स्थानीय लोग शूटिंग को लेकर चर्चा करते नजर आए। लोगों का कहना था कि फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़ी है। वहीं सूत्रों से पता चला कि फिल्म का नाम 'सम्राट' है और फिल्म उत्तराखंड के कई हिस्सों में शूट की जाएगी। बताया गया कि फिल्म में उत्तराखंड के कई गांव भी नजर आएंगे। सूत्रों की मानें तो उत्तरप्रदेश के सशक्त राजनेता व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आधारित फिल्म में योगी का किरदार निभाने वाले कलाकार भी वहां नजर आए।
 

सीएम से जुड़ी फिल्म की शूटिंग की खबर से खुश दिखे लोग 
बता दें कि इस दौरान स्थानीय लोगों को मोबाइल से कवरेज करने से रोका गया और कुछ के मोबाइल से फोटो विडियो तक डिलीट करवाई गई। हालांकि फिल्म निर्माता ने फिल्म का मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से जुड़े होने से साफ इनकार किया है। लेकिन, त्रिवेणी घाट पर ऋषिकेश से गोरखपुर बोर्ड लगी बस सब कुछ कह गई कि फिल्म किस पर बन रही है। बावजूद इसके ऋषिकेश व उत्तराखंड के लोग योगी आदित्यनाथ से जुड़ी फिल्म की शूटिंग की खबर से काफी खुश व गौरांवित नजर आए। अब लोगों को फ़िल्म के रिलीज होने का इंतजार है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!