Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 May, 2025 03:36 PM

रुद्रपुरः उत्तराखंड के रुद्रपुर में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यापारी ने किशोरी के साथ होटल में दुष्कर्म की कोशिश की है। वहीं, पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। साथ ही व्यापारी पर बेटी को नेपाल में बेचने की...
रुद्रपुरः उत्तराखंड के रुद्रपुर में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यापारी ने किशोरी के साथ होटल में दुष्कर्म की कोशिश की है। वहीं, पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। साथ ही व्यापारी पर बेटी को नेपाल में बेचने की मंशा भी जताई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
पीड़िता के पिता ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि काली ग्रोवर नाम के व्यापारी ने उसकी बेटी को नौकरी का लालच देकर पहले होटल में बुलाया। वहां उसकी बेटी को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। पिता ने कहा कि काली ग्रोवर उसकी बेटी को नेपाल में बेचने जैसा बड़ा कांड करने की कोशिश में था। जहां नौकरी के नाम पर भेजकर उसे देह व्यापार में धकेल देता।
सीओ सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना एसआई दीपा अधिकारी को सौंपी गई है। इस मामले में पुलिस की जांच के दायरे में होटल भी रहेगा।