Edited By Vandana Khosla, Updated: 12 May, 2025 10:24 AM

ऊधम सिंह नगरः उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कारोबारी अपनी महिला दोस्त के साथ होटल के कमरे में रंगरलिया मना रहा था। इस मामले की सूचना पर पहुंची पत्नी ने अपने पति को घसीट कर कमरे से बाहर निकाला। साथ ही...
ऊधम सिंह नगरः उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कारोबारी अपनी महिला दोस्त के साथ होटल के कमरे में रंगरलिया मना रहा था। इस मामले की सूचना पर पहुंची पत्नी ने अपने पति को घसीट कर कमरे से बाहर निकाला। साथ ही होटल के बाहर जमकर हंगामा किया।
दरअसल, यह मामला रुद्रपुर से सामने आया है। यहां निवासी एक शादीशुदा कारोबारी का दूसरी युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच शनिवार देर रात कारोबारी युवती को लेकर काशीपुर बाईपास स्थित एक होटल में लेकर चला गया। जहां कारोबारी ने पहले से रूम बुक कर रखा था। वहीं, मामले में उसकी पत्नी को सूचना मिलते ही वह होटल में पहुंच गई। यहां आक्रोशित महिला ने अपने पति को कमरे से बाहर निकाला। इस दौरान महिला ने होटल के कमरे से बाहर जमकर हंगामा किया।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को शांत करवाया। साथ ही दोनों को चौकी लाया गया। पुलिस ने संबंधित मामले में महिला के पति और होटल संचालक के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की। फिलहाल, पुलिस को मामले में तहरीर नहीं मिली है।