देहरादून में दर्दनाक हादसाः वाहन के खाई में गिरने से महिला सहित 3 यात्रियों की मौत, एक घायल

Edited By Nitika, Updated: 09 Apr, 2023 12:28 PM

3 pilgrims died in road accident

उत्तराखंड के देहरादून में शुक्रवार देर रात्रि एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिसके कारण वाहन सवार एक महिला सहित तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री घायल हो गया। घायल यात्री ने दिन निकलने पर शनिवार सुबह सड़क पर आकर...

 

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में शुक्रवार देर रात्रि एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिसके कारण वाहन सवार एक महिला सहित तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री घायल हो गया। घायल यात्री ने दिन निकलने पर शनिवार सुबह सड़क पर आकर गुजर रहे अन्य वाहन चालक को हादसे की सूचना दी, तब राहत कार्य शुरू हो सका। मृतक महिला दिल्ली की और पुरुष उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले थे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुबह करीब 06:45 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना कालसी को सूचना मिली कि कालसी से 14 किलोमीटर आगे सहिया की तरह चापनु के पास एक गाड़ी लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। उक्त सूचना पर थाना कालसी से पुलिस बल तथा राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पुलिस को ज्ञात हुआ कि एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी न. यूपी 14 सीए 3336 चकराता की ओर जा रहे थी, जिसमें 4 लोग सवार थे। इनमें से 03 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है तथा एक व्यक्ति घायल हो गया।

वहीं घायल व्यक्ति द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त सभी व्यक्ति गाजियाबाद से चकराता घूमने के लिए जा रहे थे। रात्रि समय करीब 11:30 बजे उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस दौरान वह उक्त वाहन से बाहर छटक गया, जिसे सुबह करीब 6:30 बजे वहां से गुजर रहे पिकअप वाहन के चालक द्वारा देखा गया तथा इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। पुलिस द्वारा घायल को उपचार हेतु विकासनगर अस्पताल भर्ती करवाया गया है तथा मृतक व्यक्तियों के शव को खाई से बाहर निकाला गया है, जिनके पंचायतनामे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि घटना के संबंध में मृतक तथा घायल व्यक्तियों के परिजनों को सूचित किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान निवासी 361 मातीवाला, गाजियाबाद ज्ञानेंद्र सैनी (48) है, जबकि मृतकों की पहचान पंचवटी कॉलोनी, गाजियाबाद निवासी ऋषभ जैन (27), ग्राम दुघई, गाजियाबाद निवासी सूरज कश्यप (27) और वर्ष और छोटा बाजार शाहदरा, दिल्ली लवलीना वर्मा ( 40) के तौर पर हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!