Crime: 85 लाख की स्मैक के साथ 2 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, लंबे समय से कर रहे थे ड्रग तस्करी

Edited By Ramanjot, Updated: 07 Nov, 2024 02:29 PM

2 interstate smugglers arrested with smack worth 85 lakhs in pulbhatta

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा ने रूद्रपुर में इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलभट्टा पुुलिस और एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर दो अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में वीरपाल निवासी...

रूद्रपुर/नैनीताल: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में पुलिस और मादक द्रव्य निरोधक बल (एएनटीएफ) की टीम ने संयुक्त अभियान के तहत 85 लाख की स्मैक के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस को लंबे समय से थी आरोपियों की तलाश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा ने रूद्रपुर में इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलभट्टा पुुलिस और एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर दो अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में वीरपाल निवासी ग्राम नूरपुर विजरूक, थाना विसारतगंज, बरेली और शेर सिंह निवासी ग्राम किनोना, थाना अलीगंज, बरेली शामिल हैं। पुलिस को आरोपियों की लंबे समय से तलाश थी। पुलिस की मुखबिरों की टीम दोनों पर नजर बनाए हुए थी। दोनों के पास से 275 ग्राम स्मैक बरामद की हुई है। गिरफ्तार आरोपियों में वीरपाल निवासी ग्राम नूरपुर विजरूक, थाना विसारतगंज, बरेली और शेर सिंह निवासी ग्राम किनोना, थाना अलीगंज, बरेली शामिल हैं। बरामद स्मैक की कीमत 85 लाख रूपए आंकी गई है। 

दोनों को पुलभट्टा में बरेली रोड स्थित क्राउन होटल के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी लंबे समय से ड्रग तस्करी में लगे थे। आरोपी बरामद स्मैक को बरेली उप्र के चंद्रसेन से खरीद कर लाए हैं और उत्तराखंड के तराई में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने मुख्य आरोपी चंद्रसेन के खिलाफ भी अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस को ड्रग तस्करों के रैकेट के संबंध में भी अहम जानकारी हाथ लगी है। पुलिस वांछित आरोपी चंद्रसेन की गिरफ्तारी में जुट गई है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!