चमोली में जली हुई कार से मिला महिला का शव, बुरी तरह झुलसी हुई थी डेड बॉडी

Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Apr, 2025 08:07 AM

woman s body found in a burnt car in chamoli

गोपेश्वरः उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ मलारी मोटर मार्ग पर तपोवन गांव के समीप रविवार को एक जली हुई कार से महिला का शव बरामद किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गोपेश्वरः उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ मलारी मोटर मार्ग पर तपोवन गांव के समीप रविवार को एक जली हुई कार से महिला का शव बरामद किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने यहां बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर बुरी तरह से झुलसे हुए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चांछड़ी गांव के समीप बरामद हुई जली हुई कार कर्नाटक के बेंगलुरु में पंजीकृत है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, मारुति रिट्ज कार में एक युवक और युवती शनिवार को तपोवन के समीप घूमते हुए दिखाई दिए थे। जबकि उससे पहले शुक्रवार को भी यह कार जोशीमठ में दिखाई दी थी। ऐसा माना जा रहा है कि कार जलने की घटना संभवत: शनिवार रात को हुई। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

203/7

19.1

Royal Challengers Bangalore

221/5

20.0

Mumbai Indians need 19 runs to win from 5 balls

RR 10.63
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!