Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Apr, 2025 08:07 AM

गोपेश्वरः उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ मलारी मोटर मार्ग पर तपोवन गांव के समीप रविवार को एक जली हुई कार से महिला का शव बरामद किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गोपेश्वरः उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ मलारी मोटर मार्ग पर तपोवन गांव के समीप रविवार को एक जली हुई कार से महिला का शव बरामद किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने यहां बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर बुरी तरह से झुलसे हुए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चांछड़ी गांव के समीप बरामद हुई जली हुई कार कर्नाटक के बेंगलुरु में पंजीकृत है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, मारुति रिट्ज कार में एक युवक और युवती शनिवार को तपोवन के समीप घूमते हुए दिखाई दिए थे। जबकि उससे पहले शुक्रवार को भी यह कार जोशीमठ में दिखाई दी थी। ऐसा माना जा रहा है कि कार जलने की घटना संभवत: शनिवार रात को हुई।